WhatsApp Launched New Feature- WhatsApp consecutive messages
WhatsApp का नया फीचर आ गया है जिसे कहते हैं व्हाट्सएप कंसेक्युटिव मैसेजेस जानिए क्या है और यह कैसे काम करता है?
WhatsApp ने अभी अभी अपनी एक नई अपनी एक नई बीटा फीचर लॉन्च की है जिससे कि व्हाट्सएप यूज करने वालों के लिए यह एप कुछ बेहतर होगी़।
अभी तक अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा था तो आप एक समय पर एक ही मैसेज को सुन सकते थे ।
और अगर आप दूसरे मैसेज को सुनना चाहते हैं जैसे कि किसी ने आपको एक से ज्यादा मैसेज भेजे हैं तो आपको दूसरे मैसेज पर प्ले के बटन पर क्लिक करना पड़ता था
लेकिन अब इस नई फीचर के बाद आपको सिर्फ एक ही मैसेज पर क्लिक करना है और बाकी के मैसेज ऑटोमेटिकली प्ले हो जाएंगे।
जब पहला मैसेज खत्म हो जाएगा तो एक टोन प्ले होगी जिससे आपको पता चल जाएगा कि पहला मैसेज खत्म हो चुका है और इस तरह से आप बाकी के भेजे गए मैसेज को सुन सकते हैं।
को यह एक बहुत ही बेहतर फीचर है उन लोगों के लिए खासकर जिनके पास वॉइस मैसेज ज्यादा आते हैं।
आपने भी यह महसूस किया होगा कि सभी मैसेज को सुनने के लिए आपको बार-बार प्ले के बटन पर क्लिक करना होता है ।
और आप भी चाहते थे कि इस तरह की फीचर आ जाए कि एक बार प्ले के बटन को दबाने से बाकी के सारे वॉइस मैसेज अपने आप प्ले हो जाए।
तो आप की दिक्कत को व्हाट्सएप ने समझ लिया है और इस नई बीटा फीचर को लॉन्च कर दिया है जो कि अभी सभी के लिए अवेलेबल नहीं है।
इस पिक्चर को व्हाट्सएप ने नाम दिया है कंसेक्युटिव वॉइस मैसेजेस।
उम्मीद है जल्द ही यह फीचर सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
आपका व्हाट्सएप की इस नई फीचर के बारे में क्या विचार है आप कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और इस पोस्ट को औरों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी से अपडेट हो सकें क्योंकि कहते हैं ना शेयरिंग इज केयरिंग।


0 Comments