Facebook Portal-क्या है- क्यों लोग इसे खरीदना नहीं चाहते हैं- इसकी फीचर्स और कीमत क्या है ?

Facebook Portal-क्या है-क्यों लोग इसे खरीदना नहीं चाहते हैं- इसकी फीचर्स और कीमत क्या है ?

Facebook Portal क्यों लोग इसे खरीदना नहीं चाहते हैं- इसकी फीचर्स और कीमत क्या है ?


फेसबुक ने अपना नया स्मार्ट डिवाइस लांच कर दिया है. जिसका नाम है फेसबुक पोर्टल। इसकी बहुत सारी खूबियां हैं


कुछ फीचर्स फेसबुक पोर्टल के

Facebook Portal क्यों लोग इसे खरीदना नहीं चाहते हैं- इसकी फीचर्स और कीमत क्या है ?


Smart, hands-free video calling with Alexa built-in.

एलेक्सा के साथ निर्मित स्मार्ट, हैंड-फ्री वीडियो कॉलिंग।

पोर्टल के माध्यम से कनेक्ट करना एक ही कमरे में एक साथ होने जैसा लगता है, भले ही आप बहुत दूर हों। और पोर्टल आपके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ नियमित रूप से कनेक्ट करना आसान बनाता है।

आपको फॉलो करता है

चाहे आप किचन में घूम रहे हो या फिर बच्चों के साथ   खेल रहे हो फेसबुक पोर्टल का स्मार्ट कैमरा आपको आसानी से फॉलो करता है.


सभी को फ्रेम में रखता है

मैं कुछ और लोग आते हैं तो फेसबुक पोर्टल का स्मार्ट कैमरा ऑटोमेटेकली फोकस को एडजस्ट कर लेता है और  wide मोड में जाकर सभी को फोकस में रखता है


आवाज को बेहतर बनाता है इसका  माइक्रोफोन

कमरे में जो भी बात कर रहा हूं फेसबुक पोर्टल का माइक्रोफोन उसकी आवाज को बेहतर बनाता है और बैकग्राउंड का जो नॉइज़ है यह शोर है उसे कम करता है ऑटोमेटिकली.


कैमरा और माइक्रोफोन को बंद कर सकते हैं


फेसबुक पोर्टल की खास बात यह भी है कि आप इसके कैमरा और इसके मोबाइल को पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं

ज्यादा खूबियों के बारे में जानने के लिए पढ़े फेसबुक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पे. यहाँ क्लिक करें 


फेसबुक इस पोर्टल की मदद से आप पर 24 घंटे निगरानी रखेगा?

फेसबुक ने यह बात साफ की है कि फेसबुक पोर्टल आपकी प्राइवेसी को बहुत ज्यादा ध्यान में रखता है


इस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा है कि फेसबुक आपकी आवाज को या फिर आपके वीडियो कॉलिंग को नहीं सुनता है.

आपकी जो भी  बातचीत होती है वह लोकल पोर्टल पर ही रहती है फेसबुक के सरवर तक नहीं पहुंची है.

फेसबुक ने यह भी साफ किया है कि यह डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूज करता है पर यह  आपको नहीं पहचानता है कि आप कौन हो जो की फेशियल रिकग्निशन टेक्निक है.

अपनी तरफ से फेसबुक ने पूरी तरह से यह जताने की कोशिश की है कि उसकी रेपुटेशन जैसी है उसका यह डिवाइस उसके जैसा बिल्कुल नहीं है

लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग हैं जो फेसबुक पोर्टल को अपने बेडरूम या अपने घर में नहीं रखना चाहते हैं.

इसका कारण फेसबुक का जो पहले इन्होंने अपना डाटा ब्रीच किया था और उसको  बिना आज्ञा के राजनीतिक रूप में उसका उपयोग किया था.


इसके अलावा फेसबुक के जो सीईओ हैं मार्क जुकरबर्ग वह भी अपने लैपटॉप के कैमरा और माइक पर टेप लगाकर यूज करते हैं.




इन्हीं कुछ कारणों से लोग नहीं चाहते हैं कि उसके फेसबुक पोर्टल को अपने घरों में या फिर बेडरूम में लाया जाए.

क्योंकि फेसबुक की रेपुटेशन ऐसी है कि वह जो प्राइवेसी  के नियमों का पालन नहीं करता है और अपने फायदे के लिए वह किसी भी नियम  को आसानी से तोड़ सकते हैं.

 क्योंकि आप देख ही सकते हैं कि फेसबुक पर आपको आए दिन फोर्स किया जाता है कि आप अपने मोबाइल कॉन्टैक्ट्स को अपलोड करें अपना मोबाइल नंबर डालें फेशियल रिकग्निशन को यूज किया जाता है और आपको फोर्स किया जाता है कि आप अपने अकाउंट अगर यूज करना चाहते हैं तो अपनी पर्सनल डीटेल्स जैसे कि आपकी आईडी को अपलोड करें.

इन्हीं सब कारणों से लोग चिंतित हैं के फेसबुक का जो यह स्मार्ट पोर्टल है हो सकता है यह आपके ऊपर 24  घंटे नजर रखें.

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह जो फेसबुक का स्मार्ट पोर्टल है यह किसी काम का नहीं है क्योंकि यह सिर्फ वीडियो कॉलिंग ही प्रोवाइड करता है  जो कि बहुत सारे स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस  मैं पहले से ही  उपलब्ध है.


अमेरिका में इसकी  बिक्री शुरू हो चुकी है.


फेसबुक पोर्टल की कीमत क्या है?


10.1 इंच वाले फेसबुक पोर्टल की कीमत है $ 199


15.6 इंच वाले फेसबुक पोर्टल की कीमत है $ 349



फेसबुक पोर्टल को कहाँ से खरीद सकते हैं ?



अभी यह Amazon USA में उपलब्ध है यही यह साफ़ नहीं है के यह इंडिया में कब उपलब्ध होगा| 

नीचे कुछ लिंक हैं जहाँ से आप इसे खरीद सकते हैं. 





Read more here


Facebook Portal Now Facebook Can Watch you 24x7?-Price and Features


Watch the Review



Post a Comment

0 Comments